Tera Mera Rishta

Rashmi Virag, Toshi, Shaarib

तेरा-मेरा मेरा-तेरा रिश्ता है
या है कोई जादू
जितना मैं तुझसे दूर रहा
उतना ही पास है तू
दुनिया में बहुत से रिश्तें हैं
पर सबसे खास है तू
जितना मैं तुझसे दूर रहा
उतना ही पास है तू

मेरी ज़िंदगी में आया (आया)
लेकर नई सुबह तू
जुदा नहीं होना कभी
रहना तू बन के खुशबू खुशबू

अभी तो ये मौसम बदला है
मौसम के रंग है तू
जितना मैं तुझसे दूर रहा
उतना ही पास है तू

जो भी था उसे भूला दे
आजा सारे ग़म मिटा दे
लग जा तू गले
सोचा जो नहीं वह हुआ
पूरी हुई हर दुआ
हम तुम फिर मिले
खुशियों भरा आगे अपना सफर
जितनी बची है ये उम्र
जाए तो रहे नहीं कोई भी फिकर
मेरी ज़िंदगी जीए तू हाँ तू
तेरा-मेरा मेरा-तेरा रिश्ता है
या है कोई जादू
जितना मैं तुझसे दूर रहा
उतना ही पास है तू

तेरी मेरी ये कहानी थोड़ा सा आँखों में पानी
फिर भी है ख़ुशी तेरे बिना ज़िंदगानी
तेरे जैसी ही बितानी तेरे बाद भी ये सफर ले जाये
कहाँ कुछ ना खबर मुझपे रहे तेरी नज़र
मंजिल की मुझे अब नहीं है फ़िकर
मेरे साथ-साथ है तू आज से तेरा मेरा मेरा तेरा रिश्ता है
या है कोई जादू जितना मैं तुझसे दूर रहा
उतना ही पास है तू आ आ

Curiosidades sobre a música Tera Mera Rishta de Vishal Mishra

De quem é a composição da música “Tera Mera Rishta” de Vishal Mishra?
A música “Tera Mera Rishta” de Vishal Mishra foi composta por Rashmi Virag, Toshi, Shaarib.

Músicas mais populares de Vishal Mishra

Outros artistas de Film score