Teri Yaad

Unome

तेरी याद आती है
तेरी याद आती है
कैसे कहूँ तुझे कैसे कहूँ तुझे
याद आती है तेरी याद आती है
कैसे कहूँ तुझे कैसे कहूँ तुझे
रूह से जुड़ा है तू मगर चाहता मैं रूह छोड़ दू
चाहत सभी मेरी तुझसे जुड़ी थी पर ये छीने सुकून
दिन मेरे मेरे तेरे बिन ऐसे जैसे फूलो मे मैं रंग ओर खुश्बू नही
दिन मे मैं जेसे चाँद बना ओर रातो मे मैं हू ही नही
नज़दीकियाँ तब्दील होने लगी फस्लो मैं
एक पल की जुदाई भी मुमकिन ना थी
कैसे रुखसत रखू मैं तुझे
तेरी याद आती है
कैसे कहूँ तुझे कैसे कहूँ तुझे

Músicas mais populares de Varun Jain

Outros artistas de Indian pop music