Maa Tu Ansoo Ponchh Le Apne

CHITRAGUPTA, SAHIR LUDHIANVI

मा तू आँसू पोंच्छले अपने
रोने की कोई बात नहीं
मा तू आँसू पोंच्छले अपने
रोने की कोई बात नहीं
जब तक तेरे साथ हूँ मैं
मत सोच के कोई साथ नहीं
और ज़रा सा पाल दे मुझको
फिर मैं तुझको पालूँगा
और ज़रा सा पाल दे मुझको
फिर मैं तुझको पालूँगा
जो माँगेगी सो लवँगा
कोई बात ना तालूँगा
जो तेरी झोली में ना डालूं
ऐसी कोई सौगात नहीं
मा तू आँसू पोंच्छले अपने
रोने की कोई बात नहीं
जब तक तेरे साथ हूँ मैं
मत सोच के कोई साथ नहीं
दिन भर मेहनत करके जब मैं
शाम को वापस आऊंगा
दिन भर मेहनत करके जब मैं
शाम को वापस आऊंगा
अपने पास बिताकर तुझको
प्यार के साथ खिलवँगा
तू ऐसा मत सोच के तेरे
सर पे कोई हाथ नहीं
मा तू आँसू पोंच्छले अपने
रोने की कोई बात नहीं
जब तक तेरे साथ हूँ मैं
मत सोच के कोई साथ नहीं

कुच्छ दिन की तो बात है मा
ये कुच्छ दिन भी काट जाएँगे
कुच्छ दिन की तो बात हैं मा
ये कुच्छ दिन भी काट जाएँगे
आज जो बादल छ्चाए हैं
वो बादल कल च्चंट जाएँगे
जिसकी उजली सुबह ना हो
ऐसी कोई काली रात नहीं
मा तू आँसू पोंच्छले अपने
रोने की कोई बात नहीं
जब तक तेरे साथ हूँ मैं
मत सोच के कोई साथ नहीं

Curiosidades sobre a música Maa Tu Ansoo Ponchh Le Apne de Usha Mangeshkar

De quem é a composição da música “Maa Tu Ansoo Ponchh Le Apne” de Usha Mangeshkar?
A música “Maa Tu Ansoo Ponchh Le Apne” de Usha Mangeshkar foi composta por CHITRAGUPTA, SAHIR LUDHIANVI.

Músicas mais populares de Usha Mangeshkar

Outros artistas de Film score