Hai Nazar Ka Ishara Sambhal Jaiye
Laxmikant Pyarelal, ANANDSHI BAKSHI, ANAND BAKSHI, KUDALKAR LAXMIKANT, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA
आ आ आ आ आ आ
है नज़र का इशारा संभल जाइए
है नज़र का इशारा संभल जाइए
जाइए दिल की बातों मे ना आइए
है नज़र का इशारा संभल जाइए
है नज़र का इशारा संभल जाइए
वरना वही बात हो जाएगी
घाम से मुलाक़ात होई जाएगी
वरना वही बात हो जाएगी
दिन है मगर रात हो जाएगी
मेरी ज़ूल्फेन खुदाया ना बिखराईए
है नज़र का इशारा संभल जाइए
है नज़र का इशारा संभल जाइए
आ आ आ आ आ आ
जीना भी दुश्वार हो जाएगा
इकरार इनकार हो जाएगा
जीना भी दुश्वार हो जाएगा
हम आप मे प्यार हो जाएगा
आप महफ़िल से उठके चले जाइए
है नज़र का इशारा संभल जाइए
है नज़र का इशारा संभल जाइए
इस आग को बस बुझा दीजिए
शोलों को यून ना हवा दीजिए
इस आग को बस बुझा दीजिए
मैं याद आऊ दुआ दीजिए
मेरे आँखों से आँखें ना टकरआईए
है नज़र का इशारा संभल जाइए
जाइए दिल की बातों मे ना आइए
है नज़र का इशारा संभल जाइए