Yeh Ladki Hai

ANAND RAJ ANAND

यह लड़की यह लड़की
यह लड़की है या खूबसूरत बला
ज़रा इसके यौवन की देखो कला
यह लड़की है या खूबसूरत बला
ज़रा इसके यौवन की देखो कला
अदा मे नज़र मे है जादू भरा
कही फँस ना जाए कोई मनचला

यह लड़का हुआ है दीवाना मेरा
ना करना यकीन इसका है दिल जला

यह लड़की है या खूबसूरत बला
ज़रा इसके यौवन की देखो कला

उफ़ ये लड़की नखरे वाली
दिल है इसका प्यार से खाली
अरे उफ़ ये लड़की नखरे वाली
दिल है इसका प्यार से खाली
इसके गोरे मुखड़े पे ग़ज़ब लगे गुस्से की लाली

समझो नहीं मुझको तुम ऐसी वैसी
च्छुना नही मैं हू अंगार जैसी

ओ नादान हसीना ये ज़िद छोड़दे
मेरे पास आ, दिल से दिल जोड़ दे

तू जल जाएगा तू पिघल जाएगा
कभी भी ना करना तू यह हौसला
ये लड़की हाय ये लड़की

हे हे हे हे हे हे हे हे
हे हे हे हे हे हे हे हे

उफ़ यह जलवे, उफ़ यह तेवर
तीर चलाए दिल पे कस के

हे हे हे हे

हाय उफ़ यह जलवे, उफ़ यह तेवर
तीर चलाए दिल पे कस के
लटके झटके सबसे हट के
चलती है क्या मटक मटक के

दुनिया से हट के है अंदाज़ मेरे
खनका दू दिल के सभी साज़ तेरे

मैं तुझको तू मुझको ज़रा आज़मा
अकेले मे चल चल के नज़रे मिला

ना मजनू ना रांझा ना फरहाद तू
दीवानो के नक्श-ए-कदम पे चला

अदा मे नज़र मे है जादू भरा
कही फँस ना जाए कोई मनचला

यह लड़का हुआ है दीवाना मेरा
ना करना यकीन इसका है दिल जला

Curiosidades sobre a música Yeh Ladki Hai de Udit Narayan

De quem é a composição da música “Yeh Ladki Hai” de Udit Narayan?
A música “Yeh Ladki Hai” de Udit Narayan foi composta por ANAND RAJ ANAND.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock