Nakhre Dikha Ke Dil Ko Chura Ke

Anand-Milind, Sameer

हो नखरे दिखा के दिल को
चुरा के गोरिया कहा चली
तू जो चलि तो चटकी कली तो
महकि गली गली
हो नखरे दिखा के दिल को
चुरा के गोरिया कहा चली
तू जो चलि तो चटकी कली तो
महकि गली गली
बालों में गजरा लगने दे
चाहत की खुशबू उड़ने दे
गालों की लाली चुराने दे
आहा आहा आहा आहा

पकड़े बाहो में रोके रहो में तू न जाने मुझे
पकड़े बाहो में रोके राहो
में तू न जाने मुझे
काहे माने न कुछ भी
जाने न छोडूंगी न तुझे
मुझसे जो तू टकराएगा
पीछे बहुत पछताएगा
कुछ हाथ न तेरे आएगा
आहा आहा आहा आहा

नागिन जैसी तू चले
झांझर झाँके पाँव में
हो नागिन जैसी तू चले
झांझर झनके पाँव में
चर्चा तेरे हुस्ने का रानी सारे गाँव में
आहा आहा आहा आहा
झांझर बजा के चुनरी
चुनरी उड़ाके के गोरिया कहा चली
तू जो चलि तो चाटकी
काली तो महाकि गली गली
बालों में गजरा लगने दे
चाहत की खुशबू उड़ाने दे
गालों की लाली चुराने दे
आहा आहा आहा आहा

कोई भी न छू सका इस
यौवन के रूप को
कोई भी न छू सका इस यौवन के रूप को
देखे ऐसे क्यों भला मेरे
खिलते रूप को
आहा आहा आहा आहा
आँखे मिलाये बाते बनाये
तू न जाने मुझे
काहे मने न कुछ भी
जाने न छोडूंगी न तुझे
मुझसे जो तू टकराएगा
पीछे बहुत पछताएगा
कुछ हाथ न तेरे आएगा
आहा आहा आहा आहा

इतना क्यों इतराये तू गोरी गोरे रंग पे
इतना क्यों इतराये तू गोरी गोरे रंग पे
मेरा ही अधिकार हैं तेरे महाके
अंग पे आहा आहा आहा आहा
जादू जगा के धड़कन
बाधा के गोरिया कहा चली
तू जो चलि तो चाटकी
कली तो महकि गली गली
बालों में गजरा लगने दे चाहत की खुशबू उड़ने दे
गालों की लाली चुराने दे
आहा आहा आहा आहा

पकड़े बाहो में रोके रहो में तू न जाने मुझे
काहे मने न कुछ भी
जाने न छोडूंगी न तुझे
मुझसे जो तू टकराएगा
पीछे बहुत पछताएगा
कुछ हाथ न तेरे आएगा
आहा आहा आहा आहा.

कहा चली हो मुझे छोड़ के गोरी अरे गर गई क्या हा हा हा हा

Curiosidades sobre a música Nakhre Dikha Ke Dil Ko Chura Ke de Udit Narayan

De quem é a composição da música “Nakhre Dikha Ke Dil Ko Chura Ke” de Udit Narayan?
A música “Nakhre Dikha Ke Dil Ko Chura Ke” de Udit Narayan foi composta por Anand-Milind, Sameer.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock