Na Woh Inkar Karti Hai

Anu Malik, Fazli Nida

न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है
न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करती है
न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है

न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार कराता है
न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार कराता है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करता है
न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार करता है

अजब लड़की वह जब मिलती
यूं रह जाती है शर्माके
अजब लड़की वह जब मिलती
यूं रह जाती है शर्माके
कभी बालों के पीछे
मुँह छुपा लेती है घबराके
अजब लडक़ा है रस्ते से
गुजर जाता है टकराके
मजा आता है उसको यूं ही
मेरे दिल को तडपाके
जलाने को मुझे औरों से
आँखें चार करता है
न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार करता है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करता है
न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है

जो देखो तोह बड़ी मासूम
बिलकुल अजनबी है वह
जो देखो तोह बड़ी मासूम
बिलकुल अजनबी है वह
मगर जब मैं नहीं होता
तोह मुझको सोचती है वह
वो छुप छुपके
मुझिको देखता है रोजाना
मगर जब सामने आता है
बन जाता है अनजाना
बिना मेरी इजाजत वो
मेरा दीदार कराती है
न वो इन्कार करती है
न वो इक़रार करती है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करती है
न वो इन्कार करता है
न वो इक़रार करता है
हमें फिर भी यकीन है
वो हमी से प्यार करता है

Curiosidades sobre a música Na Woh Inkar Karti Hai de Udit Narayan

De quem é a composição da música “Na Woh Inkar Karti Hai” de Udit Narayan?
A música “Na Woh Inkar Karti Hai” de Udit Narayan foi composta por Anu Malik, Fazli Nida.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock