Meri Dhadkan Suno [Jhankar]

Sameer

आ आ आ आ
छन छ छन छन छन
छन छ छन छन छन

मेरी धड़कन सुनो
मेरे दिल में रहो
तुमको मेरी कसम
कहना है जो कहो

मौसम गए इंकार के
दिन आ गए है प्यार के
मौसम गए इंकार के
दिन आ गए है प्यार के
मेरी धड़कन सुनो
मेरे दिल में रहो
तुमको मेरी कसम
कहना है जो कहो

मौसम गए इंकार के
दिन आ गए है प्यार के
मौसम गए इंकार के
दिन आ गए है प्यार के

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ

मेरे होठों पे घुल गयी
तेरे होठों की रागिनी
मेरे होठों पे घुल गयी
तेरे होठों की रागिनी

मेरी आँखों के पास है
मेरे ख्वाबों की चांदनी

चाहू तुम्हे शामों सहर
चेहरे से न हटती नजर

मैंने तुम्हे ऐसे छुआ
चाहत तड़पने लगी

हल्का हल्का नशा (आ आ)
हलकी सी प्यास है (आ आ)
कैसी बेचैनिया (हम्म हम्म हम्म)
कैसा अहसास है

दीवानगी इकरार है
कुछ भी नहीं ये प्यार है
दीवानगी इकरार है
कुछ भी नहीं ये प्यार है

आओ मेरे करीब तुम
काली जुल्फों को चूम लू
आओ मेरे करीब तुम
काली जुल्फों को चूम लू
बाहों में भर के जान लो
क्या तमन्ना है जा कहो

तुम्हे चाहना मेरा काम है

ये ज़िन्दगी तेरे नाम है

तुमने कहा मैंने सुना
छाई है क्या बेखुदी

मैंने देखा तुम्हे (आ आ)
मेरी आँखें झुकी (आ आ)
जगे अरमा नए (हम्म हम्म हम्म)
मेरी सांसे रुकी

तेरी आशिकी में खो गया
मैं भी दीवाना हो गया
तेरी आशिकी में खो गया
मैं भी दीवाना हो गया

मेरी धड़कन सुनो
मेरे दिल में रहो
तुमको मेरी कसम
कहना है जो कहो

मौसम गए इंकार के
दिन आ गए है प्यार के

मौसम गए इंकार के
दिन आ गए है प्यार के

Curiosidades sobre a música Meri Dhadkan Suno [Jhankar] de Udit Narayan

De quem é a composição da música “Meri Dhadkan Suno [Jhankar]” de Udit Narayan?
A música “Meri Dhadkan Suno [Jhankar]” de Udit Narayan foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock