Mere Chehre Pe Likha

Sameer

मेरे चेहरे पे लिखा है अफ़साना आप का
मेरे चेहरे पे लिखा है अफ़साना आप का
सब जान गए कि मैं हूँ दीवाना आपका
मेरे चेहरे पे लिखा है अफ़साना आप का
सब जान गए कि मैं हूँ दीवाना आपका

मैंने भी कबूल किया है नज़राना आप का
मैंने भी कबूल किया है नज़राना आप का
दिलबर यह मेरा भी दिल है दिवाने आप का

महबूब कसम है रब की इक़रार किया न मैंने

सब जान गए फिर कैसे इजहार किया न मैंने
चुपके से सनम चोरी से
मुलाक़ात हुयी है तुमसे

सब जान गए फिर कैसे जो बात हुयी है तुमसे
सब जान गए फिर कैसे जो बात हुयी है तुमसे

हर राज़ बता देता है घबराना आप का
हर राज़ बता देता है घबराना आप का
सब जान गए कि मैं हूँ दीवाना आपका

मैंने भी कबूल किया है नज़राना आप का
दिलबर यह मेरा भी दिल है दिवाने आप का

जब फूल खिले बागों में खुशबु तोह बिखर ही जाए

हर बात छुपा ले कोई पर प्यार छुपा न पाए

जब आग लगे इस तन में
उठता है धुआँ सासों से

तस्वीर मेरी दिखती है
हमराहों की दो आँखों से
तस्वीर मेरी दिखती है
हमराहों की दो आँखों से

बेचैन मुझे करता है तडपाना आप का
बेचैन मुझे करता है तडपाना आप का
दिलबर यह मेरा भी दिल है दिवाने आप का

मेरे चेहरे पे लिखा है अफ़साना आप का
मेरे चेहरे पे लिखा है अफ़साना आप का
सब जान गए कि मैं हूँ दीवाना आपका

Curiosidades sobre a música Mere Chehre Pe Likha de Udit Narayan

De quem é a composição da música “Mere Chehre Pe Likha” de Udit Narayan?
A música “Mere Chehre Pe Likha” de Udit Narayan foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock