Kya Tumhe Pata Hai [Male]

LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA, RANI MALLIK

क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन

यह पहली बार का मिलना भी
कितना पागल कर देता है
यह पहली बार का मिलना भी
कितना पागल कर देता है
कुछ कुछ होता है साँसों मैं
पर ना जाने क्यू होता है
हो हो हो हो
बाहों में भर के वो हम को
मधहोश बनाने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन

मासूम अदा अंदाज़ नया
फूलों से हसीं वो चेहरा हें
मासूम अदा अंदाज़ नया
फूलों से हसीं वो चेहरा हें
मेरे ख्याल की वादी में
उस का ही सिर्फ बसेरा है
हो हो हो हो
हम अपने प्यार की यह बारिश
उन पे बरसाने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बेचने वाले है
क्या तुम्हे पता है ए गुलशन
मेरे दिलबर आने वाले हैं
कलिया न बिछाना राहों में
हम दिल को बिछाने वाले हैं
मेरे दिलबर आने वाले हैं
मेरे दिलबर आने वाले हैं

Curiosidades sobre a música Kya Tumhe Pata Hai [Male] de Udit Narayan

Quando a música “Kya Tumhe Pata Hai [Male]” foi lançada por Udit Narayan?
A música Kya Tumhe Pata Hai [Male] foi lançada em 2016, no álbum “My Best Collection - Udit Narayan”.
De quem é a composição da música “Kya Tumhe Pata Hai [Male]” de Udit Narayan?
A música “Kya Tumhe Pata Hai [Male]” de Udit Narayan foi composta por LAXMIKANT SHANTARAM KUDALKAR, PYARELAL RAMPRASAD SHARMA, RANI MALLIK.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock