Dil Hai Tumhaara

Sameer

मस्ताना मौसम है रंगीन नजारा
धड़कन क्या कहती है समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा

मस्ताना मौसम है रंगीन नजारा
धड़कन क्या कहती है समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा

चोरी चोरी मैंने तुमसे प्यार किया है
मानो ओ जाना

तुमने मुझको कितना बेक़रार किया है
मुश्किल बताना

कोई भी तोह ना जाने
हम कैसे दीवाने हुए

दुनिया में ना कोई तुमसे है प्यारा
धड़कन क्या कहती है समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा

आज से जानेमन
दिल है तुम्हारा

हो चाहत का मौसम है जवान
खोए खोए से हम यहाँ

ख्वाबो मे में तो खो गयी
दीवानी सी में हो गयी

लगता है होगा नहीं तुम बिन गुजारा
हम्म धड़कन क्या कहती है समझो इशारे
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा

मस्ताना मौसम है रंगीन नजारा
धड़कन क्या कहती है समझो इशारा
आज से जानेमन दिल है तुम्हारा

आज से जानेमन
दिल है तुम्हारा(दिल है तुम्हारा)
दिल है तुम्हारा(दिल है तुम्हारा)
दिल है तुम्हारा(दिल है तुम्हारा)

Curiosidades sobre a música Dil Hai Tumhaara de Udit Narayan

De quem é a composição da música “Dil Hai Tumhaara” de Udit Narayan?
A música “Dil Hai Tumhaara” de Udit Narayan foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock