Baharon Ki Maangi Hui Ek Dua and Phool Phool Pe Bani Teri Tasvir

ANAND BAKSHI, ANAND CHITRAGUPT, ANAND CHITRAGUPTA

बहरो की माँगि हुयी एक दुआ
हज़ारो की माँगि हुयी इल्तजा
हज़ारों बरस में कभी हो काबुल
तो खिलता है तुमसे हंसी एक फूल

फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल फूल पे लिखा है तेरा नाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम

फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल फूल पे बनी तेरी तस्वीर
फूल फूल पे लिखा है तेरा नाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम
तुझे सलाम तुझे सलाम
तुझे सलाम तुझे सलाम

इठलाके बलखा के तू
कैसे कदम उठती है
इठलाके बलखा के तू
कैसे कदम उठती है
ऐसे कदम उठती है
जैसे कसम उठती है
ऐसे कदम उठती है
जैसे कसम उठती है
आज को हो जायेगा बर्बाद
आज को हो जायेगा बदनाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम

आ आ
गलो से ये लगता है
एक मासूम कावल है तू
गलो से ये लगता है
एक मासूम कावल है तू
होठों से ये लगता है
एक रंगीन ग़ज़ल है तू
होठों से ये लगता है
एक रंगीन ग़ज़ल है तू
तेरी जुल्फे सावन की रातें
तेरी आँखे शीशे के दो जैम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम

किसी गीत के मुखड़े से
दिल काश तेरा मुखड़ा है
किसी गीत के मुखड़े से
दिल काश तेरा मुखड़ा है
इस दुनिया की चीज नहीं तू
एक चाँद का टुकड़ा है
किसी गीत के मुखड़े से
दिल काश तेरा मुखड़ा है
इस दुनिया की चीज नहीं तू
एक चाँद का टुकड़ा है
मैं तो इंसान फरिस्ते भी
मैं तो इंसान फरिस्ते भी
तेरी कसम बन जाये तेरे गुलाम
हो तुझे सलाम तुझे सलाम
हो फूल फूल पे बनी मेरी तस्वीर
फूल फूल पे बनी मेरी तस्वीर
फूल फूल पे लिखा है मेरा नाम
तुझे सलाम हो तुझे सलाम
तुझे सलाम तुझे सलाम
तुझे सलाम हो तुझे सलाम
तुझे सलाम तुझे सलाम

Curiosidades sobre a música Baharon Ki Maangi Hui Ek Dua and Phool Phool Pe Bani Teri Tasvir de Udit Narayan

De quem é a composição da música “Baharon Ki Maangi Hui Ek Dua and Phool Phool Pe Bani Teri Tasvir” de Udit Narayan?
A música “Baharon Ki Maangi Hui Ek Dua and Phool Phool Pe Bani Teri Tasvir” de Udit Narayan foi composta por ANAND BAKSHI, ANAND CHITRAGUPT, ANAND CHITRAGUPTA.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock