Agar Tum Mil Jao

Roopkumar Rathod, Sayeed Quadri, Anu Malik

अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
तुम्हें पा कर ज़माने भर से रिश्ता तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम

बिना तेरे कोई दिलकश नज़ारा हम ना देखेंगे
बिना तेरे कोई दिलकश नज़ारा हम ना देखेंगे
तुम्हें ना हो पसंद उसको दोबारा हम ना देखेंगे
तेरी सूरत ना हो जिस में
हम्म्म हम्म्म हम्म्म
तेरी सूरत ना हो जिस में
वो शिशा तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम

तेरे दिल में रहेंगे तुझको अपना घर बना लेंगे
तेरे दिल में रहेंगे तुझको अपना घर बना लेंगे
तेरे ख़्वाबों को गहनों की तरह खुद पर सजा लेंगे
कसम तेरी कसम हम्म्म हम्म्म
कसम तेरी कसम
तकदीर का रूख मोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम

तुम्हें हम अपने जिस्म ओ जान में कुछ ऐसे बसा लेंगे
तुम्हें हम अपने जिस्म ओ जान में कुछ ऐसे बसा लेंगे
तेरी खुशबू अपने जिस्म की खुशबू बना लेंगे
खुदा से भी ना जो टूटे हम्म्म हम्म्म
खुदा से भी ना जो टूटे
वो रिश्ता जोड़ लेंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
तुम्हें पा कर ज़माने भर से रिश्ता तोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम
अगर तुम मिल जाओ
ज़माना छोड़ देंगे हम

Curiosidades sobre a música Agar Tum Mil Jao de Udit Narayan

De quem é a composição da música “Agar Tum Mil Jao” de Udit Narayan?
A música “Agar Tum Mil Jao” de Udit Narayan foi composta por Roopkumar Rathod, Sayeed Quadri, Anu Malik.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock