आप तो मेरे ही ख्वाबों में

AHMED WASI, GAUTAM GHOSH, MOHAMMED ZAHUR KHAYYAM

आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
हम तो ख्वाबों की हकिकत आप में देखा करे
हम तो ख्वाबों की हकिकत आप में देखा करे

आप रहते हैं
आप रहते हैं खयालों में हमारे रुबरु
आप के नजदिक आने की मुझे थी आरजू
पास आकर आप हम से दूर ना जाया करे
पास आकर आप हम से दूर ना जाया करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे

मुझ को चाहे भी
मुझ को चाहे भी निगाहें भी बचायें शर्म से
क्यों ना आँचल में ये चेहरा हम छुपाए शर्म से
मेरी नजरें चाहती हैं आप को चुमा करे
मेरी नजरें चाहती हैं आप को चुमा करे
ज़िन्दगी भर आप हम को ऐसे ही चाहा करे

दिल धडकता हैं
दिल धडकता हैं हमारा आप यूँ ना देखिए
दिल धडकना ही मोहब्बत हैं मोहब्बत सोचिए
धडकनों में आप के हम यूँ ही अब धडका करे
धडकनों में आप के हम यूँ ही अब धडका करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे

इश्क हैं बेताब
इश्क हैं बेताब इस को और ना तडपाईए
हुस्न रुसवां हो ना जाये खुद को ये समझाईए
मैं नहीं उन में जो हुस्नु ओ इश्क को रुसवा करू
आप क्या जाने के हम भी आप को पूजा करे
आप क्या जाने के हम भी आप को पूजा करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे
हम तो ख्वाबों की हकिकत आप में देखा करे
आप तो मेरे ही ख्वाबों में सदा आया करे

Curiosidades sobre a música आप तो मेरे ही ख्वाबों में de Udit Narayan

De quem é a composição da música “आप तो मेरे ही ख्वाबों में” de Udit Narayan?
A música “आप तो मेरे ही ख्वाबों में” de Udit Narayan foi composta por AHMED WASI, GAUTAM GHOSH, MOHAMMED ZAHUR KHAYYAM.

Músicas mais populares de Udit Narayan

Outros artistas de Indie rock