Ek Tu Hi Hai

Tanishk Bagchi

एक तू ही तो है बस यारा
चाँद से भी प्यारा, तू लगदा
तू लाई ले मेरा जग्ग सारा
जग्ग से भी प्यारा, तू लगदा

मैं करना जो मैं करदी आ
तेरे लाई जग्ग से लड़ गयी आ
तेरे बिन जी नई सकदी मैं
अकेले रह नई सकदी मैं
किसी से कह नई सकदी मैं तो
के तू है मेरा

दिल एक ही है तो है मेरे यारा
दिल से भी प्यारा, तू लगदा
तू लाई ले मेरा जग्ग सारा
जग्ग से भी प्यारा, तू लगदा
हा

बाबला साणु दूर वियाहै
बाबला साणु डोली

मुझे अपना बना लो इतना
के मैं नाम मेरा भूल जाऊं
मेरी रूह भी रहे ना मुझमें
तेरे जिस्म में ही घुल जाऊं

तेरे बिन सूनी यह बैयाँ
तू लाई जेया संग तेरे सैयाँ
रे दिन भर रो नई सकदी मैं
रातों को सो नई सकदी मैं
अकेले हो नई सकदी मैं जो
तू ना हो मेरा

एक रब ही तो है मेरे यार
रब जैसा प्यारा, तू लगदा
तू लाई ले मेरा जग्ग सारा
जग्ग से भी प्यारा, तू लगदा

बाबला साणु दूर वियाहा
बाबला साणु डोली

Músicas mais populares de Tanishk Bagchi

Outros artistas de Film score