Diwali Ki Badhai
केसर तिलक लागाओ..
जशन दीवाली मनाओ
जशन दीवाली मनाओ
तिलक लगाओ लक्ष्मी बाधाऊ
तिलक लगाओ लक्ष्मी बाधाऊ
धन तेरस का दीप जलाओ
तिलाक़ लगाओ लक्ष्मी बाधाऊ
हो जबसे राम जी पधारे वनवास से
खुशिया लाए भरके वो अपने आँगने
रूठे रिश्तो को फिर से मनाने
आए अपनो को अपनो से मिलाने
सबके दिलों का सबसे प्यारा
आया खुशियों वाला त्योहार
बधाई हो बधाई हो दीवाली की बधाई हो
बधाई हो बधाई हो दीवाली की बधाई हो
जश्नो की दीवाली अपनी है दीवाली
बधाई हो बधाई हो दीवाली की बधाई हो
बधाई हो बधाई हो दीवाली की बधाई हो
मीठा मीठा भोग लगाया
लगाया लगाया
रंगोली ने रंग जमाया
जमाया जमाया
मीठा मीठा भोग लगाया
लगाया लगाया
रंगोली ने रंग जमाया
जमाया जमाया
एक धरम ने दूजे धरम का न्योता यह प्यार बाध्या
एक रसम/पर्व ने सबको मिलक़ा
अपने हिंद को सजाया
जशन मनाओ डीप जालाओ बधाई
बधाई हो बधाई हो
दीवाली की बधाई हो
बधाई हो बधाई हो
दीवाली की बधाई हो
दीवाली दीवाली दीवाली
साज धज क आओ जी दीपावली मनाओ जी
रे मिलकर बढ़कर आओ
दीवाली साठे मनाओ
अंधेरो को मिटाके
रोशन करने घर को आओ
प्रीत से रीत मनाओ जी
तिक्का शगुन लगाओ जी
आई अपनी दीवाली आई
घर मैं रोंका है च्चाई
उजियारा भरके लाई
जुग को फिर चमकने आई
तारी म्हारी होकर आई
सबके दिलों मैं च्चाई
रिश्तों की दीवाली बधाई