Holi Aayi Holi Aayi With Narration

RAVINDRA JAIN

वो होली का दिन, की हो ईद का
वो होली का दिन, की हो ईद का
ये त्योहार सारे, सभी के लिए
बहाने है मिलने मिलाने के ये
बहाने है मिलने मिलाने के ये
खुशी इनकी प्यारे, सभी के लिए

सभी के लिए

हो हो हो हो हो

हो पिचकारी मे प्यार का रंग है
ओ हो आ हा ओ हो

पिचकारी मे प्यार का रंग है
प्यार की कोई जात नही

प्यार की कोई जात नही

प्यार के रंग मे रंग जाओ तो
इससे बड़ी कोई बात नही

इससे बड़ी कोई बात नही

हमारे लिए, तुम्हारे लिए
हमारे लिए, तुम्हारे लिए
ये रंगो के धारे, सभी के लिए

वो होली का दिन, की हो ईद का
वो होली का दिन, की हो ईद का
ये त्योहार सारे, सभी के लिए

सभी के लिए

दोस्तों इस वर्ष फिर से होली आई होली के रंग में रंग जाइये
और सभी दोस्तों और रिश्ते दारो को भी रंग डालिये
और हा अपने उनको भी कुछ इस तरह के वो साल भर यही गादी गुनगुनाती रहे

Curiosidades sobre a música Holi Aayi Holi Aayi With Narration de Suresh Wadkar

De quem é a composição da música “Holi Aayi Holi Aayi With Narration” de Suresh Wadkar?
A música “Holi Aayi Holi Aayi With Narration” de Suresh Wadkar foi composta por RAVINDRA JAIN.

Músicas mais populares de Suresh Wadkar

Outros artistas de Religious