Man Hai Bhiga

AKSHAY HARIHARAN, SAHIL SULTANPURI

मन है भीगा आँखे गीली
बरसना बाकी है
जली हुई है ज़िंदगी
राख अभी बाकी है
थमी साँसे है
भूखी बेबसी बाकी है
थमी साँसे है
भूखी बेबसी बाकी है बाकी है
मन है भीगा आँखे गीली
बरसना बाकी है
जली हुई है ज़िंदगी ज़िंदगी
राख अभी बाकी है

क्यू खुद से इन्सा भी डरता ही फिरता है
क्यू जीते जी पल पल रोजाना ही मरता है
कैसी है तेरी माया
मन मे तेरे क्या आया, बता बता बता

तेरी दुनिया दोज़क से बत्तर सी क्यू लगती है
ये रिश्तो की डोरी क्यू टूटा ही करती है
कैसी है तेरी माया
ये कैसा खेल रचाया, बता
मन है भीगा आँखे गीली गीली
बरसना बाकी है
जली हुई है ज़िंदगी ज़िंदगी
राख अभी बाकी है
थमी साँसे है
भूखी बेबसी बाकी है
थमी साँसे है
भूखी बेबसी बाकी है भूखी बेबसी बाकी है भूखी बेबसी बाकी है

क्या तेरी दुनिया की आरज़ू
क्या तेरी रहमत की ज़ुस्तज़ु
बिखरे सपने रूठी खुशिया
ख़तरे मे सबकी आबरू
खुशी का नामो निशा नही
राह तो है पर दिशा नही
ना मंज़िलो का कोई पता
ना रोशनी है रूबरू
ना मंज़िलो का कोई पता
ना रोशनी है रूबरू

Músicas mais populares de Suraj Jagan

Outros artistas de Film score