Tuu Meraa Naginaa
तुझसे दुनिया में नही और कोई प्यारा
मेरे सारे रिश्ते नाते सिर्फ़ तेरे वास्ते यारा
दूरियों का मौसम सहा नही जाए
तेरे बिन हर लम्हा बड़ा तडपाए
तेनू कितना मैं चाहूं मेरे माहिया
मेरे छान माहिया
रब जाने या मैं जानू
रब जाने या मैं जानू
रब जाने या मैं जानू इन
रब जाने या मैं जानू
ये तय किया है मैने
अब तेरे नाल जीना है
तू रूठे मेरा दिल टूटे
तू मेरा नगीना है
तू मेरा नगीना है
ये तय किया है मैने
अब तेरे नाल जीना है
तू रूठे मेरा दिल टूटे
तू मेरा नगीना है
तू मेरा नगीना है
तेरी आँखें कह देती है बातें कई
तूने भी तो काटी लंबी रातें कई
तेरा दर्द की आहत मुझको भी है
प्यार की चाहत मुझको भी है
मौसम दूरियों का आम सहा नही जाए
तेरे बिन हर लम्हा बड़ा तडपाए
तेनू कितना मैं चाहूं
मेरे माहिया मेरे छान माहिया
रब जाने या मैं जानू
रब जाने या मैं जानू
ये तय किया है मैने
अब तेरे नाल जीना है
तू रूठे मेरा दिल टूटे
तू मेरा नगीना है
तू मेरा नगीना है
तेरा मेरा साथ बड़ा अनमोल है
तभी तो हुमारा ऐसा मेल जोल है
शिकवे गीले ना कर तू आ जा गले लग जा
बेपनाह इश्क़ में तू मेरे रंग जेया
दूरियों का मौसम सहा नही जाए
तेरे बिन हर लम्हा बड़ा तडपाए
तेनू कितना मैं चाहूं मेरे माहिया
मेरे छान माहिया
रब जाने या मैं जानू
रब जाने या मैं जानू
ये तय किया है मैने
अब तेरे नाल जीना है
तू रूठे मेरा दिल टूटे
तू मेरा नगीना है
तू मेरा नगीना है