Pass Nahi Toh Fail Nahi

Nikita Vayu

दो मुर्गी तेरी दो मुर्गी मेरी
चार तेरे मामे की
सात सूर में जो तीन ताल मिले
धुन बने गाने की
दुनिया है सारी नंबरों से बनी
बक्से से बाहर निहार
हम ना ज़रा भी कीड़े किताबी
टेंशन मत ले यार
बोलो बेटा एक दो तीन चार
तू पास नहीं तो फ़ेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटा
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
ये क्लास है कोई जेल नहीं
तू पास नहीं तो फ़ेल नहीं
तू टेंशन मत ले यार
वो ओ ओ ओ ओ वो ओ ओ ओ
तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटा वो ओ ओ ओ ओ वो ओ ओ ओ
तो डरना क्या मेरे यार

हाँ इतनी तो कोई मुश्किल भी नहीं
जितना हुए हो परेशान
शटर गिरा के बंद कर डालो
डर की जो खोली दुकान
सर पे उठाया क्यूँ वेट किताबों का
रख दो न नीचे ये भार
इतनी तो हल्की है बॉडी तुम्हारी
हो जाओ उड्ड के फरार
बोलो बेटा एक दो तीन चार
तू पास नहीं तो फ़ेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
तो डरना क्यूँ मेरे यार
बोलो बेटा
पास नहीं तो फ़ेल नहीं
ये क्लास है कोई जेल नहीं
तू पास नहीं तो फ़ेल नहीं
तू टेंशन मत ले यार
वो ओ ओ ओ ओ वो ओ ओ ओ
तो डरना क्या मेरे यार
बोलो बेटा

Curiosidades sobre a música Pass Nahi Toh Fail Nahi de Sunidhi Chauhan

De quem é a composição da música “Pass Nahi Toh Fail Nahi” de Sunidhi Chauhan?
A música “Pass Nahi Toh Fail Nahi” de Sunidhi Chauhan foi composta por Nikita Vayu.

Músicas mais populares de Sunidhi Chauhan

Outros artistas de Indie rock