Maay Bhavani

Ajay, Atul

सर र र होलिका जले शत्रु राख में मिले हमने
जब जब शमशीरें तानी है माय भवानी

सन न न आँधियाँ उठे शत्रु जड़ से ही मिटे हमने
बात यही मन में ठानी है माय भवानी

हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का त्योहार है
अब ये शीश ना झुके तेरी लाज हम रखें
तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है माय भवानी
ये उध उध उध ये उध उध उध
ये उध उध उध ये उध उध उध माय भवानी
ये उध उध उध ये उध उध उध
ये उध उध उध ये उध उध उध ये

हम्म हम्म हम्म हम्म आ आ आ आ

हो धुआँ धुआँ गहरा था घना था अँधेरा था
तूने उसमें रोशनी भरी
हे दान दिया भक्ति का दान दिया शक्ति का
तूने ही तो झोलियाँ भरी
जो भी बरसों बरसों तरसे थे आई उन ओठों पे हँसी
अम्बे माता तेरी कृपा से मेरे घर में आई ख़ुशी
हम चट्टान से डटे कभी ना राह से हटे
हमने बात यही मन में ठानी है माय भवानी

हो सन न न आँधियाँ उठे शत्रु जड़ से ही मिटे
हमने जब जब शमशीरें तानी है माय भवानी

हम सब मर्द मावळे बड़े खुद्दार हैं
अब हर एक दिन स्वराज का त्योहार है
अब ये शीश ना झुके तेरी लाज हम रखें
तेरे चरणों की शपथ माँ जगदम्बे है माय भवानी
ये उध उध उध ये उध उध उध
ये उध उध उध ये उध उध उध हे माय भवानी
ये उध उध उध ये उध उध उध
ये उध उध उध ये उध उध उध
हे माय भवानी

Curiosidades sobre a música Maay Bhavani de Sukhwinder Singh

De quem é a composição da música “Maay Bhavani” de Sukhwinder Singh?
A música “Maay Bhavani” de Sukhwinder Singh foi composta por Ajay, Atul.

Músicas mais populares de Sukhwinder Singh

Outros artistas de Film score