Kyon Ki Tu Meri Zindagi

Onkar Minhas, SALIM BIJNOURI

हे हे हे ला ला ला (हे हे हे ला ला ला)

धिन ताना ताना ता ना ना (धिन ताना ताना ता ना ना)

रूठ जाए जो तू तो मनाऊंगा में (धिन ताना ताना ता ना ना)
रूठ जाए जो तू तो मनाऊंगा में
टूट कर ना नाज़ तेरे उठाऊंगा में
क्यूंकी तू मेरी ज़िंदगी है क्यूंकी तू मेरी ज़िंदगी है

साया बान का तेरा चलती जाउंगी में
जो भी वादा किया वो निभाऊंगी में
क्यूंकी तू मेरी ज़िंदगी है क्यूंकी तू मेरी बंदगी है

न न ना ना ना न न ना ना ना

है बगावत भी ज़रूरी प्यार पाने की लिए
है बगावत भी ज़रूरी प्यार पाने की लिए
आ बने हम बेसबक इश्स जमाने के लिए
छोड़ आया हू में दुनिया तेरी चाहत में सनम
होसला तू भी कर दिल लगाने के लिए
धिन ताना धिन ताना ता ना ना
तू मेरा गीत है गुण गुनाऊँगा में
गम हो या खुशी मुस्कुराऊंगा में
क्यूंकी तू मेरी ज़िंदगी है क्यूंकी तू मेरी ज़िंदगी है (आ आ)

तेरे वादे पे यकीन है तो मंज़िल प्यार की (आ आ)
तेरे वादे पे यकीन है तो मंज़िल प्यार की
रंग लाएगी मोहबात इन ही जाएगी खुशी
अब खुशी हो या मिले ग़म अब ना होगा प्यार कम
हर खुशी दू तूझे में दिल ना तोड़ूँगा कभी
रात दिन खबों में तुझको लाऊंगी में
तेरे आहत से तुझे जान जाउंगी में
क्यूंकी तू मेरी ज़िंदगी है
क्यूंकी तू मेरी बंदगी है
क्यूंकी तू मेरी ज़िंदगी है
क्यूंकी तू मेरी बंदगी है

Curiosidades sobre a música Kyon Ki Tu Meri Zindagi de Sukhwinder Singh

De quem é a composição da música “Kyon Ki Tu Meri Zindagi” de Sukhwinder Singh?
A música “Kyon Ki Tu Meri Zindagi” de Sukhwinder Singh foi composta por Onkar Minhas, SALIM BIJNOURI.

Músicas mais populares de Sukhwinder Singh

Outros artistas de Film score