Bajao Zor Se Taali [2nd]

Ram Ramesh Sharma

दिल वाले बोज़ उदाओ
मद्धम सी हँसी गिराव
बूथ क्यों बने पड़े हो
रींध सा माहेक जाओ
काठ में गाड़ दो किल्लई
माचिस पर घिस दो तिल्ली
यूँ तो फीकी थी हवा
मैने कैफ़ी कर डाली
पॉंच घफलत की लाली
बजाओ ज़ोर से ताली
घाम को दे देना गाली
बजाओ ज़ोर से ताली
ताली के बाद ताली
बजाओ ज़ोर से ताली

है सात मकान सरगम के
इनमे रहते सूफ़ी हैं
मेरे यार है दिलदार हैं
रूह की तफ़री ज़म ज़म की गार है
हर धुन को इशक़े
वाली फ़ासले बाटी हैं
होठों से सहला सहला
नज़िनी की बालिया काटी है
हन बुला के हरफ़ो
पर मरने वाली बावली मतवाली
बजाओ ज़ोर से ताली
हन शहद की शहर वाली
बजाओ ज़ोर से ताली
ताली के बाद ताली
बजाओ ज़ोर से ताली

कहानी ुलखाओ की रवानी
विफर टीफर ये गम का पानी
उल्फो बलखानी नज्मो की दीवानी
आ सुबह तक क्या परेशानी
गीतों का एक लगाव दीं खुदी ही पिक्चनी
कदीम मॉस्की हो तो
मौजो के बाप के माली
बजाओ ज़ोर से ताली
हन ताली के बाद ताली
बजाओ ज़ोर से ताली

सोच खुद का हुनर
दिल से निकलती यह दाद है
सोच खुद का हुनर
दिल से निकलती यह दाद है
यह क़ावल्ली वाली बात है
पुरानी दिल्ली की बारात है
गीला नही जो मिला नही
काबा तारीफ का दिखा नही
गीला नही जो मिला नही
काबा तारीफ का दिखा नही
बुल बुल था माझी
मेरा काला माझी
नहीं बन पाया
मैं फिर से हाजी
बुला लो खुदा बुला लो क़ाज़ी
निकाह के लिए खुदाई
को कर लूँगा मैं राज़ी
मैं महफ़िल का मवाली
बजाओ ज़ोर से ताली
पौंच्छ घफलत की लाली
बजाओ ज़ोर से ताली
हन ताली के बाद ताली
बजाओ ज़ोर से ताली

Curiosidades sobre a música Bajao Zor Se Taali [2nd] de Sukhwinder Singh

De quem é a composição da música “Bajao Zor Se Taali [2nd]” de Sukhwinder Singh?
A música “Bajao Zor Se Taali [2nd]” de Sukhwinder Singh foi composta por Ram Ramesh Sharma.

Músicas mais populares de Sukhwinder Singh

Outros artistas de Film score