Ye Adah

Rakesh Kumar

ये अदा तूने सीखी
कहाँ से सनम
सांस लेता हुआ दिल
जो करदे ख़तम
हाँ ये अदा तूने सीखी
कहाँ से सनम
सांस लेता हुआ दिल
जो करदे ख़तम
ये हुनर चीज़ क्या है
बता दे मुझे
कैसे दिल तोड़ते हैं
कैसे दिल तोड़ते हैं
सीखा दे मुझे
थोड़ा अपनी तरह सा
बना दे मुझे
कैसे दिल तोड़ते हैं
बता दे मुझे
कैसे दिल तोड़ते हैं

एक नज़र में देगा
एक नज़र में वफ़ा
है ये जादू तेरा
या है कोई नशा
हो एक नज़र में दगा
एक नज़र में वफ़ा
है ये जादू तेरा
या है कोई नशा
इश्क़ मासूम है
हुस्न को है पता
बेरहम फिर भी
आशिक़ को करदे तबाह
मैं भी आशिक़ हूँ तेरा
मिटा दे मुझे
कैसे दिल तोड़ते हैं
कैसे दिल तोड़ते हैं
सीखा दे मुझे
कैसे दिल तोड़ते हैं
सीखा दे मुझे
थोड़ा अपनी तरह सा
बना दे मुझे
कैसे दिल तोड़ते हैं
बता दे मुझे
कैसे दिल तोड़ते हैं.

Curiosidades sobre a música Ye Adah de Stebin Ben

De quem é a composição da música “Ye Adah” de Stebin Ben?
A música “Ye Adah” de Stebin Ben foi composta por Rakesh Kumar.

Músicas mais populares de Stebin Ben

Outros artistas de Film score