Jaane Jaa [Remix]
Anand Bakshi, R. D. Burman
ओ ओ ओ ओ ओ
ओ, मेरे हमसफ़र, प्यार की राह पर
साथ चले हम, मगर क्या ख़बर
ओ, मेरे हमसफ़र, प्यार की राह पर
साथ चले हम, मगर क्या ख़बर
रास्ते में कहीं रह गए, हमनशीं
तुम कहाँ? (मैं यहाँ) तुम कहाँ? (मैं यहाँ)
हो, जान-ए-जाँ, ढूँढता फिर रहा हूँ
तुम्हें रात-दिन मैं यहाँ से वहाँ
जान-ए-जाँ, ढूँढता फिर रहा हूँ
तुम्हें रात-दिन मैं यहाँ से वहाँ
आ आ आ में यहाँ
दिल मचलने लगा, यूँ ही ढलने लगा
रंग-भरा प्यार का ये समाँ
हाथ ऐसे में बस छोड़ कर चल दिए
तुम कहाँ? (मैं यहाँ) तुम कहाँ? (मैं यहाँ)
ओ, जान-ए-जाँ, ढूँढती फिर रही हूँ
तुम्हें रात-दिन मैं यहाँ से वहाँ