Hans Ke Milna [Stebin Ben]

Azeem Shirazi, Amjad Nadeem Aamir

हो है वो इतने हसीन हमको है ये यकीन
हुस्न सारा उन्हीं पे ख़तम हो गया
जितने चेहरे थे बे नूर सब हो गए
हुस्न सारे ज़माने का कम हो गया

हम तो नादान थे इश्क़ के खेल में
हो हम तो नादान थे इश्क़ के खेल में
बेरुखी को भी चाहत समझते रहें

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर
हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर
हमको देखो मोहब्बत समझते रहें

ख़्वाब ही ख़्वाब बस वो दिखाते रहें
ख़्वाब ही ख़्वाब बस वो दिखाते रहें
हमको देखो हकीकत समझते रहें

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर हो

हमने देखी है आँखें बहुत सी मगर
उनकी आँखों में लेकिन अलग बात है
हो हमने देखी है आँखें बहुत सी मगर
उनकी आँखों में लेकिन अलग बात है

बात करती हुई मुस्कुराती हुई
ऐसी आँखों से पहली मुलाकात है

शौक़ बर्बाद होने का हमको भी था
इश्क़ में हम भी बर्बाद हो ही गए
बर्बाद हो ही गए

एक दफा तुम पलट कर तो देखो हमें
हम भी समझेंगे आबाद हो ही गए

हम तो अंजान थे उनकी नीयत से हो
हम तो अंजान थे उनकी नीयत से
उनको जागीर अपनी समझते रहें

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर
हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर
हमको देखो मोहब्बत समझते रहें

ख़्वाब ही ख़्वाब बस वो दिखाते रहें
ख़्वाब ही ख़्वाब बस वो दिखाते रहें
हमको देखो हकीकत समझते रहें

हंस के मिलना तो आदत थी उनकी मगर हो

Curiosidades sobre a música Hans Ke Milna [Stebin Ben] de Stebin Ben

De quem é a composição da música “Hans Ke Milna [Stebin Ben]” de Stebin Ben?
A música “Hans Ke Milna [Stebin Ben]” de Stebin Ben foi composta por Azeem Shirazi, Amjad Nadeem Aamir.

Músicas mais populares de Stebin Ben

Outros artistas de Film score