Bharosa

Anand Raj Anand

फिर से भरोसा कर लूंगा
फिर से भरोसा कर लूंगा
तुमपे यारा
फिर से भरोसा कर लूंगा
तुमपे यारा
तुम लौट के आ जाओ
फिर से दोबारा
तुम लौट के आ जाओ
फिर से दोबारा
इस बार समझ लेना
मेरे जजबातों को
इस बार समझ लेना
मेरे जजबातों को
मुझे ऐसा ना लगे
जीत के फिर हारा
मुझे ऐसा ना लगे
जीत के फिर हारा

इस बार मिले तो फिर कसम भी खा लेना
इस बार मिले तो फिर कसम भी खा लेना
जो चैन मेरा है छीना वापस ला देना
जो ऐतबार रह गया अधूरा
वो करना पड़ेगा तुम्हे पूरा
मेरा दिल भी कोई दिल है नहीं है बेचारा
मुझे ऐसा ना लगे जीत के फिर हारा
फिर से भरोसा कर लूंगा
तुमपे यारा
तुम लौट के आ जाओ
फिर से दोबारा
तुम लौट के आ जाओ
फिर से दोबारा
इस बार समझ लेना
मेरे जजबातों को
मुझे ऐसा ना लगे
जीत के फिर हारा
मुझे ऐसा ना लगे
जीत के फिर हारा

Curiosidades sobre a música Bharosa de Stebin Ben

De quem é a composição da música “Bharosa” de Stebin Ben?
A música “Bharosa” de Stebin Ben foi composta por Anand Raj Anand.

Músicas mais populares de Stebin Ben

Outros artistas de Film score