Afsos Karoge Afsos Karoge

Siddharth Abhinav

नज़रें चुराके मुझसे जा तो रहे हो
पर आईने से कैसे नज़रें चुराओगे
ज़िंदा रहूँगा मैं एहसास में हरदम
दावा है मेरा तुम ना मुझे भूल पाओगे
जब ज़िकर होगा इश्क़ का तो रो ही पड़ोगे
अफसोस करोगे, अफसोस करोगे
लिखके लीजिएगा इक रोज़ करोगे
अफसोस करोगे, अफसोस करोगे
लिखके लीजिएगा इक रोज़ करोगे

मेरी मोहब्बतों की दोगे मिसाल तुम
फुर्सत में करोगे खुदी से सौ सवाल तुम
तन्हा बना के मुझको मेहफिल सजाओगे
देकर के अश्क मुझको कैसे मुस्कुराओगे
तुम अपनी संगदिली का हरजाना भरोगे
अफसोस करोगे, अफसोस करोगे
लिखके लीजिएगा इक रोज़ करोगे
अफसोस करोगे, अफसोस करोगे
लिखके लीजिएगा इक रोज़ करोगे

तेरे बाद तेरी याद को भूला ना सकूँगा
अब और किसी से ये दिल लगा ना सकूँगा
तू आए या ना आए इंतज़ार रहेगा
तुझसे ही प्यार था तुझी से प्यार रहेगा
मेरे बगैर तुम भी यार तन्हा रहोगे
अफसोस करोगे, अफसोस करोगे
लिखके लीजिएगा इक रोज़ करोगे
अफसोस करोगे, अफसोस करोगे
लिखके लीजिएगा इक रोज़ करोगे

Curiosidades sobre a música Afsos Karoge Afsos Karoge de Stebin Ben

De quem é a composição da música “Afsos Karoge Afsos Karoge” de Stebin Ben?
A música “Afsos Karoge Afsos Karoge” de Stebin Ben foi composta por Siddharth Abhinav.

Músicas mais populares de Stebin Ben

Outros artistas de Film score