Tere In Gaalon Pe

Sameer

तेरे इन गालों पे क ख ग घ लिखूँगा
तेरी इन बाहों में A B C D पडूंगा
तेरे इन गालों पे क ख ग घ लिखूँगा
तेरी इन बाहों में A B C D पडूंगा
मेरा दिल जाने मन तेरा दीवाना है
मेरे इन होठों पे तेरा अफ़साना है
ओ मेरी जेन जा आजा मुझे अपनी जुल्फों के निचे छुपा

मुझे न छूना दिल धड़क धड़क जायेगा
शोला कोई सांसो में भड़क भडक जायेगा

गोरे तेरे अंग से नहीं हटती नज़र
तेरे इस प्यार में हुयी मैं बेखबर
गोरे तेरे अंग से नहीं हटती नज़र
तेरे इस प्यार में हुयी मैं बेखबर
आजा मेरे पास आ तेरे लब चूम लू
मेरे दिल में है क्या कैसे तुझसे कहूँ
भोली हसीना यु न बहाने बना
अरे जा रे दीवाने ऐसे न जादू जगा
हो मरी बेताबियाँ कैसे बताऊं भला मैं तुझे दिलरुबा

मुझे न छूना दिल धड़क धड़क जायेगा
शोला कोई साँसों में भड़क भडक जायेगा

मेरा दिल जाने मन तेरा दीवाना है
मेरे इन होठों पे तेरा अफ़साना है
ओ मेरी जाने जा आजा मुझे अपनी जुल्फों के निचे छुपा

मुझे न छूना दिल धड़क धड़क जायेगा (हा हा हा हा)
शोला कोई साँसों में भड़क भडक जायेगा

सीने में आग है कुछ हवा सर्द है
साँसों में प्यास है दिल में दर्द है
सीने में आग है कुछ हवा सर्द है
सांसो में प्यास है दिल में दर्द है
थोड़ा डर है सनम थोड़ी मजबूरिया
चैन लेने न दे मुझको ये दूरियां
थोड़ा ठहर जा ऐसी भी जल्दी है क्या
ऐसे न बहला छाने लगा है नशा
ओ मेरे साथिया ऐसे में हम कर न बैठे कही कुछ खता

तेरे इन गालों पे क ख ग घ लिखूँगा (हा हा हा हा)
तेरी इन बाहों में A B C D पडूंगा (हो हो हो हो)
मेरा दिल जाने मन तेरा दीवाना है
मेरे इन होठों पे तेरा अफ़साना है
ओ मेरी जेन जा आजा मुझे अपनी जुल्फों के निचे छुपा

मुझे न छूना दिल धड़क धड़क जायेगा
शोला कोई सांसो में भड़क भडक जायेगा

Curiosidades sobre a música Tere In Gaalon Pe de S.P. Balasubrahmanyam

De quem é a composição da música “Tere In Gaalon Pe” de S.P. Balasubrahmanyam?
A música “Tere In Gaalon Pe” de S.P. Balasubrahmanyam foi composta por Sameer.

Músicas mais populares de S.P. Balasubrahmanyam

Outros artistas de Film score