Tu Har Pal Aane Lagi Hai

Faiz Anwar

तू हर पल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
तू हर पल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर

नादान शायद हुआ है ये दिल
माने न क्यूं बात मेरी
जो चाहता है वो कर जाता है
जब याद आती है तेरी
यूं तो कभी पहले न थी
हालत मेरी हमसफ़र
तू हर पल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
तू हर पल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर

हर साँस में घुलती खुश्बू है तू
होता है महसूस मुझको
उस पल मेरी जां निकलने लगे
जिस पल मैं देखूं न तुझको
ख्वाबों में तू यादों में तू आँखों में तू तू ही तू
तू हर पल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
ये कैसा तेरा प्यार है
तू हर पल आने लगी है नज़र
दीवानापन इस कदर
मैं अक्सर डरता हूँ ये सोचकर
दीवानापन इस कदर

Curiosidades sobre a música Tu Har Pal Aane Lagi Hai de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Tu Har Pal Aane Lagi Hai” de Sonu Nigam?
A música “Tu Har Pal Aane Lagi Hai” de Sonu Nigam foi composta por Faiz Anwar.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop