Sab Maya Hai

Sonu Nigam

सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब चलती फिरती छाया है
इश्क़ में हमने खुद को खोकर पाया है
तुमने कहा है, इश्क़ ने जो फरमाया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब चलती फिरती छाया है
इश्क़ में हमने खुद को खोकर पाया है
तुमने कहा है, इश्क़ ने जो फरमाया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब माया है सब माया है

जब देख लिया हर शख्स यहा हरज़ाई है
जब देख लिया हर शख्स यहा हरज़ाई है
इसलिए कुटिया शहेर से दूर बनाई है
और उस कुटिया के माथे पे लिखाया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है

वो लड़की थी जो चाँद नगर की रानी थी
वो लड़की थी जो चाँद नगर की रानी थी
जिसकी अल्हड़ आँखों में हैवानी थी
कितने दिलो ने उससे धोखा खाया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है

वो लोग अभी तक नाम वफ़ा का लेते है
वो लोग अभी तक नाम वफ़ा का लेते है
जो जान भी अपनी नामे वफ़ा पर देते है
मिट गये सारे इश्क़ किसे रास आया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है
सब माया है, सब चलती फिरती छाया है
इश्क़ में हमने खुद को खोकर पाया है
तुमने कहा है, इश्क़ ने जो फरमाया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब माया है
सब माया है, सब माया है

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop