Pyaar Bhara Geet

ANU MALIK, JAVED AKHTAR

धिन तक धिन ता धिन तक धिन ता
धिन तक धिन ता धिन तक धिन ता
आ आ आ

प्यार भरा गीत कोई देखो
पिया तुमको गाना ही होगा

हे हे समझा करो मुश्किल
मेरी चाहूं ना चाहूं
मुझको जाना ही होगा

पिया मेरे टन मान मेरे
प्यार के बंधन
दो पल तुम्हें रोकते हैं

कोई जाता हो तो पिच्चे से
उसको ऐसे नहीं टोकते हैं

सौतन मेरी क्या है कोई
जल्दीी है क्यूँ समझना ही होगा
आ आ आ

जाना पड़े जो…
जाना पड़े जो, मुझको
कहीं तो ऐसे ना रूठा करो
ना सर को झटको ना पैर
पतको ना ठंडी आहें भरो
हन जाओ तुम्हे
क्या जैसे रहूं मैं
सुनते नहीं हो
जो भी कहूँ मैं
जाने का घाम
है मुझको भी इस
घाम को लेकिन
बहलाना ही होगा
पिया मेरे टन
मान मेरे प्यार के
बंधन दो पल
तुम्हें रोकते हैं

कोई जाता हो तो पिच्चे से
उसको ऐसे नहीं टोकते हैं

प्यार भरा गीत कोई देखो
पिया तुमको गाना ही होगा

खिलते रहेंगे
खिलते रहेंगे फूल दिलों के
जब तक है ये गुलसिटान
जलने लगा जो अपना चमन
तो जायेंगे हम तुम कहाँ
हो लेकिन मेरा
जो दिल जल रहा है
क्यूँ नहीं तुमको
उसका पता है
जो आग है दिल
में लगी कुच्छ दिन
तो उसपे काबू पाना ही होगा
पिया मेरे टन मान मेरे
प्यार के बंधन
दो पल तुम्हें रोकते हैं
कोई जाता हो तो पिच्चे से
उसको ऐसे नहीं टोकते हैं
प्यार भरा गीत कोई देखो
पिया तुमको गाना ही होगा
आ आ आ

आयेंगे फिर से
आयेंगे फिर से दिन ये
मिलन के फिर आएगा ये समा
छ्चायेंगे बादल हम
प्रेमी पागल यूँ ही मिलेंगे यहाँ
वाडा किया है देखो ना भूले
आके झुलाना सावन के झूले
बात ऐसी है तुमने कही सावन
में तो मुझको आना ही होगा
पिया मेरे टन मान मेरे
प्यार के बंधन
दो पल तुम्हें रोकते हैं
कोई जाता हो तो पिच्चे से
उसको ऐसे नहीं टोकते हैं
प्यार भरा गीत कोई देखो
पिया तुमको गाना ही होगा.

Curiosidades sobre a música Pyaar Bhara Geet de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Pyaar Bhara Geet” de Sonu Nigam?
A música “Pyaar Bhara Geet” de Sonu Nigam foi composta por ANU MALIK, JAVED AKHTAR.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop