Papa Meri Jaan

Harshavardhan Rameshwar, Raj Shekhar

अम्बर पे मेरे एक ही तारा
वो एक तारा हो तुम
ना कोई खुदा मेरा तेरे सिवा
मेरा जग सारा हो तुम
मैंने तुम्हें जहां रखा
कोई नहीं है वहां

पापा मेरी जां हर दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जां मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए

ओ ओ ओ ओ(ओ ओ ओ ओ )
धड़कन धड़कन तुम सीने मई
हर वक़्त धड़कते हो
जाऊ कही भी मई तुम हो न हो
पर साथ ही रहते हो
तुम होते हो इन आखों मै इन आखों मै हर जगह

पापा मेरी जां हर दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जां मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए

ना इससे बड़ी मेरी कोई ख़ुशी
मुझे देखो जो हंस कर तुम
तुमको कुछ भी होने ना दूंगा
ये लिख लो दिल पर तुम

हथेली की लकीरों को
मैं मोड़ दूँ तेरे लिए

पापा मेरी जां हर दम रखना
अब हाथ ये सर पर तुम
पापा मेरी जां मेरे संग चलना
हर मील का पत्थर तुम
तुम्हीं पे तो ठहरते हैं
ये रास्ते मेरे लिए
ओ ओ ओ ओ(ओ ओ ओ ओ )

दरिया दरिया सेहरा सेहरा
सूरज सा भटकती हो
दिल ही दिल मई एक आग लिए
क्यों ऐसे देहकते हो
रुको जरा थमो जरा
मई भी जलु तेरेलिए

Curiosidades sobre a música Papa Meri Jaan de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Papa Meri Jaan” de Sonu Nigam?
A música “Papa Meri Jaan” de Sonu Nigam foi composta por Harshavardhan Rameshwar, Raj Shekhar.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop