Kuchh Hum Mein Aisi Baaten Hai

IBRAHIM ASHQ, RAJESH ROSHAN

कुछ हममें ऐसी बातें हैं वो सबमें हैं कहाँ

जीतेंगे ये जहाँ
जीतेंगे ये जहाँ वो हो हो हो
हाथों की दोनो मुट्ठी में रखते हैं दो जहाँ
हम ऐसे हैं जवाँ
हम ऐसे हैं जवाँ हो हो हो हो

हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा हा

हम सीधे चलने वाले
सब टेढ़े लोगों को सीधी राह पे लाते हैं

हम सीधे चलने वाले
सब टेढ़े लोगों को सीधी राह पे लाते हैं

हम ऐसे हैं दिलवाले
शैतान के बेटों को इंसां भी बनाते हैं
इका मिका गुस्सा
इका मिका गुस्सा
इका मिका गुस्सा सा सा
पत्थर को दे ज़बां
पत्थर को दे ज़बां वो हो हो हो
कुछ हममें ऐसी बातें हैं वो सबमें हैं कहाँ
जीतेंगे ये जहाँ
जीतेंगे ये जहाँ वो हो हो हो

टिक धिन धा धा टिक धिन धा धा टिक धिन टिक धिन धा धा
टिक धिन धा धा टिक धिन धा धा टिक धिन टिक धिन धा धा

ये मौज ये अपनी मस्ती जब आग उगलती है
सागर से नहीं बुझती है ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म ह्म
ये मौज ये अपनी मस्ती जब आग उगलती है
सागर से नहीं बुझती है
आँधी ये जवानों की रे जब चलने लगती है
रोके से नहीं रुकती है
इका मिका गुस्सा
इका मिका गुस्सा
इका मिका गुस्सा सा सा
ये तूफ़ां है कहाँ आ ओ हो हो हो
ये तूफ़ां है कहाँ आ ओ हो हो हो
कुछ हममें ऐसी बातें हैं वो सबमें हैं कहाँ
जीतेंगे ये जहाँ
जीतेंगे ये जहाँ वो हो हो हो
हाथों की दोनो मुट्ठी में रखते हैं दो जहाँ
हम ऐसे हैं जवाँ(हो हो हो हो)
हम ऐसे हैं जवाँ हो हो हो हो

ला ला ला लल्लाह
ला ला ला लल्लाह
ला ला ला लल्लाह
ला ला ला लल्लाह
ला लल्लाह

Curiosidades sobre a música Kuchh Hum Mein Aisi Baaten Hai de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Kuchh Hum Mein Aisi Baaten Hai” de Sonu Nigam?
A música “Kuchh Hum Mein Aisi Baaten Hai” de Sonu Nigam foi composta por IBRAHIM ASHQ, RAJESH ROSHAN.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop