Ku Ku Ku

SANDEEP CHOWTA, NITIN RAIKWAR

कूक कूक को कूक कूक को
सुबह सुबह कोयल बोले
कूक कूक को कूक कूक को
सुन के सारी दुनिया जागे
तुम भी जागो भागो भागो
लुटो हसीं
इन नज़रों को झट से
रमियूं कृष्णायाओं
धूप भी आये मिलने को
छोडो रे सुस्ती को
मस्त हो के घर से निकलो
ज़िन्दगी है खूबसूरत
इस का है कोई मोल
यारों ज़रा समझो

बादलों से बनी यह किसकी छवि
लग रही है मुझे कोई लड़की हसीन
सात रंगो की ओध के
चुनर यह नयी
है चली रे चली
यह कहाँ को चली
उछल कूद करती यह हवा
पीछा करती है उसका
सर सर सर सर कहती है
क्या होगा मतलब उसका
इसे जानो पेहचानो ओह
जागो में पल में फ़िदा
कूक कूक को कूक कूक को
सुबह सुबह कोयल बोले
कूक कूक को कूक कूक को
सुन के सारि दुनिया जागे
तुम भी जागो भागो भागो लुटो हसीं इन
नज़रों को झट से

झूम झूम तकिड धा तकिड धा तकिड धा झूम झूम तकिड धा धूम धूम
झूम झूम तकिड धा तकिड धा तकिड धा झूम झूम
झूम झूम तकिड धा तकिड धा तकिड धा झूम झूम तकिड धा धूम धूम (है है)
झूम झूम तकिड धा तकिड धा तकिड धा झूम झूम तकिड धा धूम धूम (है है)
झूम झूम तकिड धा तकिड धा तकिड धा झूम झूम तकिड धा धूम धूम (हैया हो हैया हो)

सब तेरे है यहाँ
तू देख प्यार से
हर ख़ुशी है यहाँ
पे एक कतार से
वह भी तो है यही
पे चाओं में जिससे
वह छुपी है मिलेगी
एक दिन मुह्जे
जग जग कर यह टारे
किसको तखे रहते है
पर्बत से बहते झरने
किस से मिलने तरसे है
इसे जानो पेहचानो ओह
जागो में पल में फ़िदा
कूक कूक को कूक कूक को
सुबह सुबह कोयल बोले
कूक कूक को कूक कूक को
सुन के सारी दुनिया जागे
तुम भी जागो भागो भागो
लुटो हसीं इन
नज़रों को झट से

ऐ रमियूं कृष्णायाओं
धूप भी आये मिलने को
छोडो रे सुस्ती को
मस्त हो के घर से निकलो
ज़िन्दगी है खूबसूरत
इस का है कोई मोल
यारों ज़रा समझो

ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ ऐ
हैया हो हैया हो हैया हो हैया हो
हैया हो हैया हो हैया हो हैया हो
हैया हो हैया हो हैया हो हैया हो
हैया हो हैया हो हैया हो हैया हो

Curiosidades sobre a música Ku Ku Ku de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Ku Ku Ku” de Sonu Nigam?
A música “Ku Ku Ku” de Sonu Nigam foi composta por SANDEEP CHOWTA, NITIN RAIKWAR.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop