Kasto Mazza

Swanand Kirkire

कस्तो मज़ा है लेलइमा
रमइलो ओ काली ओढाली
कस्तो मज़ा है लेलइमा
रमइलो ओ काली ओढाली

ये हवाएं गुनगुनाएं पूछे तू है कहाँ
तू है फूलों में कलियों में
या मेरे ख्वाबोंकी की गलियों में
तू है फूलों में कलियों में
या मेरे ख्वाबोंकी की गलियों में
ये हवाएं गुनगुनाएं पूछे तू है कहाँ
तू है फूलों में कलियों में
या मेरे ख्वाबोंकी की गलियों में

धरती सजी अम्बर सजा जैसे कोई सपना
जीसमें हो घर ओ हमसफ़र तेरा मेरा अपना
धरती सजी अम्बर सजा जैसे कोई सपना
जीसमें हो घर ओ हमसफ़र तेरा मेरा अपना
सुना तेरे बिना ख्वाबों का ये मकाम
आ भी जाओ, आओ ना
कस्तो मज़ा है लेलइमा
रमइलो ओ काली ओढाली
ये हवाएं गुनगुनाएं पूछे तू है कहाँ
तू है फूलों में कलियों में
या मेरे ख्वाबोंकी की गलियों में

ओ रे पिया सुन बोले जिया, दिल में यूँही रेहना
ख़ुशी मेरे ग़म सारे तुझसे सनम तुहि दिल का गेहना
खाबों की राहों पर खुशियों का कारवां
आ भी जाओ, आओ ना

कस्तो मज़ा है लेलइमा
रमइलो ओ काली ओढाली
कस्तो मज़ा है लेलइमा
रमइलो ओ काली ओढाली
ये हवाएं गुनगुनाएं पूछे तू है कहाँ
तू है फूलों में कलियों में
या मेरे ख्वाबोंकी की गलियों में
ये हवाएं गुनगुनाएं पूछे तू है कहाँ

Curiosidades sobre a música Kasto Mazza de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Kasto Mazza” de Sonu Nigam?
A música “Kasto Mazza” de Sonu Nigam foi composta por Swanand Kirkire.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop