Jeena Abhi Baaki Hain

Dinesh Pant, Anuj Garg

बाकी है
हा बाकी है
जीना अभी बाकी है
आंखे है तो अंशु होंगे हाय
रो ले खुल करि
पोंच आंसुन मगर
क्यूंकि
आज की कहानी का चमका हिस्सा
कल आना अभी बाकी है
हसना अभी बाकी है
जीना अभी बाकी है

अज़ानो मे
आंसु और मुस्कानो में
छोटी छोटी बातो में जिन के बहाने हैं
हवा ने कहा है फिरो
लुटेंगी बहारे
ये तो जीवन के मौसम आने और जाने है

सीख ले बंदे गुजरे कल से
जोड़ ले ढडे अगले पल से
कितनी भी गहरी घनी हो ये रातें
रोक पाए ना कभी ये सवेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा
हिम्मत की पल्को पे क़्वाब सुनहेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हरेगा हरेगा अँधेरा

पेट को जवाब देना है
भुख का हिसाब लेना है
माओ के खाली हो गए हैं जो आंचल
दर्द को उनके नया एक ख़्वाब देना
जिन किमातो ने तोड दी रीड की हदिया
घर की रसोइयां
ऐसी जिंदगी से प्यार लेना
मयूसी को हराना बाकी है
घुटनो पर वक्त को अभी बाकी
लौटना में वापिस मकानों में
उमीदों से काम लेना हे
उधारो में जो थक गए हे काँधे
पसीनो से तर्क कमीजों को उतार देना हे
प्यार घाटे में हे प्यार को कुछ नया व्यपार देना हे
गले लगना हे कस के गले लगाना अभी बाकी हे
दर्द बनकर अभी आँखों से बह जाना बाकी हे
जीना अभी बाकी है

आस में विशवास में हे रस्ते निराले
खोज लेंगे जो गम हुए जो अपने उजाले
किरणों के गोद में खिलती अलबेली बोर हे
हो किरणों के गोद में खिलती अलबेली बोर हे
उमीदो का सूरज हाथों में उगाले
टूटी बिखरी जो तस्वीरें हे
उनको भी तो जोड़ ते जाना हे
हो रूठी जिसने जो तकदीर हे
उनको भी तो साथ निभाना हे
उनको भी तो साथ निभाना हे
काहे डरना जब हम साथ हे प्यारे
ठंडी छावं से ये हो जाए अंगारे
काहे डरना जब हम साथ हे प्यारे
ठंडी छावं से ये हो जाए अंगारे
पंछियों ने भी आस्मां से कहा
छट्ट जायेगा ये बादल घनेरा

हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा

हिम्मत की पल्को पे क़्वाब सुनहेरा

हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा
हरेगा हारेगा हरेगा अँधेरा

मत हार लड़ मुस्कुरा सर उठा क्यूंकि हसना अभी बाकी हे
जीना अभी बाकी हे

Curiosidades sobre a música Jeena Abhi Baaki Hain de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Jeena Abhi Baaki Hain” de Sonu Nigam?
A música “Jeena Abhi Baaki Hain” de Sonu Nigam foi composta por Dinesh Pant, Anuj Garg.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop