Hasrat

ANUP JALOTA, HARSH BRAHMBHAAT

हसरत भरी नज़र से, वो देखता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से, वो देखता हैं मुझको
कुछ बोलता नहीं हैं, बस सोचता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से, वो देखता हैं मुझको

मेरी ख़बर से मुझको, रखता हैं बाखबर वो
मेरी खबर से मुझको, रखता हैं बाखबर वो
मेरी ख़बर से मुझको, रखता हैं बाखबर वो
मुझसे ज़ियादा शायद, वो जानता हैं मुझको
मुझसे ज़ियादा शायद, वो जानता हैं मुझको
कुछ बोलता नहीं हैं, बस सोचता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से, वो वेखता हैं मुझको

उसको मैं मांगता हूँ सजदे में सर झुका के
उसको मैं मांगता हूं सजदे में सर झुका के
उसको मैं मांगता हैं सजदे में सर झुका के
दस्ते दुआ उठा के वो मांगता हैं मुझको
दस्ते दुआ उठा के वो मांगता हैं मुझको
कुछ बोलता नहीं हैं, बस सोचता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से, वो वेखता हैं मुझको

अब मेरे वास्ते वो इक आइना हैं जैसे
अब मेरे वास्ते वो इक आइना हैं जैसे
अब मेरे वास्ते वो इक आइना हैं जैसे
वो इस कदर सरापा पहचानता हैं मुझको
वो इस कदर सरापा पहचानता हैं मुझको
कुछ बोलता नहीं हैं, बस सोचता हैं मुझको
हसरत भरी नज़र से, वो देखता हैं मुझको

Curiosidades sobre a música Hasrat de Sonu Nigam

Quando a música “Hasrat” foi lançada por Sonu Nigam?
A música Hasrat foi lançada em 2014, no álbum “Hasrat”.
De quem é a composição da música “Hasrat” de Sonu Nigam?
A música “Hasrat” de Sonu Nigam foi composta por ANUP JALOTA, HARSH BRAHMBHAAT.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop