Dil Ne Kaha

Faiz Anwar, Sajid Wajid

दिल ने कह
कौन है वो सनम जिस पे फ़िदा हुए
पहली नज़र में हम
दिल ने कह
कौन है वो सनम जिस पे फ़िदा हुए
पहली नज़र में हम
दिल ने कहा
उसकी तलाश में बढ़ने लगे कदम
दिल ने कहा
उल्झा हुआ हूं मैं जिसके सावलो में
रहती है चुप के वो मेरे ख्यालो में
दिल ने कहा
कौन है वो सनम जिस पे फ़िदा हुए
पहली नज़र में हम
दिल ने कहा

आँखों की शरत से
सासों की हरारत से
मुझे जलाती है वो
जब मैं सो जाता हूं पागल हो जाता हूं
ख़्वाबों में आती है वो
उल्झा हुआ हूं मैं जिसके सावलो में
रहती है चुप के वो मेरे ख्यालो में
दिल ने कहा
कौन है वो सनम जिस पे फ़िदा हुए
पहली नज़र में हम
दिल ने कहा

वो जिस्की अदाओं ने वो जिसी निगाहों ने
जीना सिखया मुझे
जब कोई आहट हो तो ऐसा लगता है
उसे बुलाया मुझे
उल्झा हुआ हूं मैं जिसके सावलो में
रहती है चुप के वो मेरे ख्यालो में
दिल ने कहा
कौन है वो सनम जिस पे फ़िदा हुए
पहली नज़र में हम
दिल ने कहा
दिल ने कहा

Curiosidades sobre a música Dil Ne Kaha de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Dil Ne Kaha” de Sonu Nigam?
A música “Dil Ne Kaha” de Sonu Nigam foi composta por Faiz Anwar, Sajid Wajid.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop