Dil Dukhane Se Hi Gar Qaraar Aaye To

Zameer Kazmi

दिल दुखाने से ही गर क़रार आए तो
दिल दुखाने से ही गर क़रार आए तो
शोक से फिर मेरा दिल दुखा ली जिए
दिल दुखाने से ही गर क़रार आए तो
शोक से फिर मेरा दिल दुखा ली जिए
आज कल दर्द से दोस्ती हैं मेरी
आज कल दर्द से दोस्ती हैं मेरी
प्यार में भी ज़रा घूम मिला दी जिए
दिल दुखाने से ही गर क़रार आए तो
शोक से फिर मेरा दिल दुखा ली जिए

प्यार की उमीदे लिए इश्स दिल में
प्यार की उमीदे लिए इश्स दिल में
गैरो की तरह खड़ा हूँ महफ़िल में
गैरो की तरह खड़ा हूँ महफ़िल में
इश्क़ में आप भी ज़ख़्म देके मुझे
इश्क़ में आप भी ज़ख़्म देके मुझे
प्यार का तो ज़रा हक़ अड्डा की जिए
दिल दुखाने से ही गर क़रार आए तो
शोक से फिर मेरा दिल दुखा ली जिए

प्यार किताबें झल झल के धुआँ हो गयी
प्यार किताबें झल झल के धुआँ हो गयी
दिल की सीहाही ना जाने कहाँ खो गयी
दिल की सीहाही ना जाने कहाँ खो गयी
वक़्त ने जिस तरह दिल पे ढाए सितम
वक़्त ने जिस तरह दिल पे ढाए सितम
आप भी मुस्कुरके बद्दुआ दी जिए
दिल दुखाने से ही गर क़रार आए तो
शोक से फिर मेरा दिल दुखा ली जिए

आज कल दर्द से दोस्ती हैं मेरी
आज कल दर्द से दोस्ती हैं मेरी
प्यार में भी ज़रा घूम मिला दी जिए
दिल दुखाने से ही गर क़रार आए तो
शोक से फिर मेरा दिल दुखा ली जिए

Curiosidades sobre a música Dil Dukhane Se Hi Gar Qaraar Aaye To de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Dil Dukhane Se Hi Gar Qaraar Aaye To” de Sonu Nigam?
A música “Dil Dukhane Se Hi Gar Qaraar Aaye To” de Sonu Nigam foi composta por Zameer Kazmi.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop