Dekha Maine Sara Jahan

B.K.N. (lyricist)

[Intro]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Verse 1]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Verse 2]
दोस्तों से तेरी बातें रोज़ करता हूँ मैं
नाम तेरा अब ले-ले कर आहें भरता हूँ मैं
जब से तू नज़र में आई, बेख़ुदी सी छाई है
हर जगह तुझे ही देखूँ, तेरी धुन समाई है

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Verse 3]
सोचता हूँ, "तुझसे मिलकर मैं चुरा लूँ तुझको"
आज दिल की गहराई में आ छुपा लूँ तुझको
दिल्लगी ना कर तू मुझसे, दिल से दिल मिलाने आ
चैन क्यूँ चुराया करती? धड़कनें चुराने आ

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

[Post-Chorus]
देखा मैंने सारा जहाँ, तुझ सा ना देखा कहीं
ऐसा मुझको लगता है क्यूँ तू इस जहाँ की नहीं?

[Chorus]
ऐ, बहारों की जवानी, रूप की मलिका
तेरी आँखों से छलकता जो नशा हल्का
वो नशा तो दिल पे छाए, कैसे मुझको होश आए?
डर है तुझसे प्यार हो ना जाए

Curiosidades sobre a música Dekha Maine Sara Jahan de Sonu Nigam

Quando a música “Dekha Maine Sara Jahan” foi lançada por Sonu Nigam?
A música Dekha Maine Sara Jahan foi lançada em 2001, no álbum “Yaad”.
De quem é a composição da música “Dekha Maine Sara Jahan” de Sonu Nigam?
A música “Dekha Maine Sara Jahan” de Sonu Nigam foi composta por B.K.N. (lyricist).

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop