Deewane Hoke Hum

Faiz Anwar

हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म
हे हे हे हे हे आ आ आ आ
दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम
जब से जुड़े हैं सिलसिले
आँखों से रूठ कर नींदें चली गईं
ना जाने कैसे गुल खिले
ना जाने कैसे प्यार हुआ
न जाने कब इकरार हुआ
के अपनी बात बन गई
दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम
जब से जुड़े हैं सिलसिले

धड़कता है दिल तुम्हारे लिए
ऐ हुस्न-ए-जां ज़रा सोचिए
हां ये क्या दिल्लगी ये क्या है सितम
आए अभी अभी चल दिए
मिटेंगे कैसे ये फ़ासले
दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम
जब से जुड़े हैं सिलसिले
आँखों से रूठ कर नींदें चली गईं
ना जाने कैसे गुल खिले

मुक़द्दर मेरा संवर जाने दो
दिल जो कहे वो कर जाने दो
हो मेरी बाहों में चले आओ तुम
हद से मुझे गुज़र जाने दो
के आओ लगा लूं तुमको गले
दीवाने हो के हम मिलने लगे सनम
जब से जुड़े हैं सिलसिले
आँखों से रूठ कर नींदें चली गईं
ना जाने कैसे गुल खिले
ना जाने कैसे प्यार हुआ
न जाने कब इकरार हुआ
के अपनी बात बन गई
हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हेहे हेहेहे लाला लाला
होहो होहो होहो लाला लाला

Curiosidades sobre a música Deewane Hoke Hum de Sonu Nigam

Quando a música “Deewane Hoke Hum” foi lançada por Sonu Nigam?
A música Deewane Hoke Hum foi lançada em 2000, no álbum “Jaan ”.
De quem é a composição da música “Deewane Hoke Hum” de Sonu Nigam?
A música “Deewane Hoke Hum” de Sonu Nigam foi composta por Faiz Anwar.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop