Boondein Marham Si

Kumaar, Meet Bros

बारिश में तेरी
बारिश में तेरी
मुझे तो भीगे रहेना है
लगती है बूँदें मरहम सी
इन्ही में मुझे बहना है
बारिश में तेरी
बारिश में तेरी
मुझे तो भीगे रहेना है
लगती है बूँदें मरहम सी
इन्ही में मुझे बहना है
पलकों में मैने रखा है
यह मखमली बदन तेरा
नज़रों से ही तराशा है
यह संदली बदन तेरा
बारिश में तेरी
बारिश में तेरी
मुझे तो भीगे रहेना है
लगती है बूँदें मरहम सी
इन्ही में मुझे बहना है

तेरी मासूमियत का नशा
चढ़ ने लगा
ठहरा हुआ दिल तेरी ओर
बढ़ने लगा
तेरी मासूमियत का नशा
चढ़ ने लगा
ठहरा हुआ दिल तेरी ओर
बढ़ने लगा
कैसे ना तुझे जानू में
तू ही तो इश्क़ है मेरा
नज़रों से ही तराशा है
यह संदली बदन तेरा
बारिश में तेरी
हम्म, मुझे तो भीगे रहेना है
लगती है बूँदें मरहम सी
इन्ही में मुझे बहना है

हो हो हो हो हो हो
हो हो हो हो हो हो, बारिश में तेरी

Curiosidades sobre a música Boondein Marham Si de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Boondein Marham Si” de Sonu Nigam?
A música “Boondein Marham Si” de Sonu Nigam foi composta por Kumaar, Meet Bros.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop