Aashiq Hoon [Remix]

Jalees Rasheed

बूम बूम बूम बूम बूम बूम
आशिक़ है पागल है कहने से डरता है
बूम बूम बूम बूम बूम बूम
आशिक़ है पागल है कहने से डरता है
आता नहीं प्यार जताना प्यार यह कैसा करता है
अरे मुझको संभालो यारो मुझको बचालो यारो
मैं तो गया काम से
कैसे मैं बताऊं उसे क्या समजाऊँ उसे
मैं तो गया काम से
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़माना
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़माना
बूम बूम बूम बूम बूम बूम
आशिक़ हूँ पागल हूँ कहने से डरता हूँ
यह सच है फिर भी मैं प्यार किसी से करता हूँ

बूम बूम बूम बूम बूम बूम
रहती है आँखों में लेकिन मेरी बाहों में आती नहीं
आती है सपनो में पर वह दिल की राहों में आती नहीं
अरे बड़ी मजबूरी है मिलना ज़रूरी है डरता हूँ अन्जाम से
कैसे मैं बताऊं उसे क्या समजाऊँ उसे
मैं तो गया काम से
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़माना
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़माना
बूम बूम बूम बूम बूम बूम
आशिक़ हूँ पागल हूँ कहने से डरता हूँ
यह सच है फिर भी मैं प्यार किसी से करता हूँ

ए पोरगि इकडे ये कुत्ते सहली इकडे ये
नक्र तू सो करे छे
ओह दिल मेरा बोले साथ मेरे होल्ले
जाती है बच के कहाँ

एक दिन यह होना है अपना यह जादू उसपे भी चल जाएगा
दिल मेरा कहता है दिल उसका भी एक दिन पिघल जाएगा
अरे मेरे ख्यालों में मेरे ही ख़्वाबों में रहती है आराम से
कैसे मैं बताऊं उसे क्या समजाऊँ उसे
मैं तो गया काम से
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़माना
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़माना
बूम बूम बूम बूम बूम बूम
आशिक़ हूँ पागल हूँ कहने से डरता हूँ
यह सच है फिर भी मैं प्यार किसी से करता हूँ

दीवाना इससे कहता है सारा ज़माना
दीवाना मुझे कहता है सारा ज़माना

Curiosidades sobre a música Aashiq Hoon [Remix] de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Aashiq Hoon [Remix]” de Sonu Nigam?
A música “Aashiq Hoon [Remix]” de Sonu Nigam foi composta por Jalees Rasheed.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop