Aaj Kalyug Mein Chamatkar Tumne Suna Hai

Jagadish Khebudkar

आज कलयुग में आज कलयुग में
चमत्कार तुमने सुना है तुमने सुना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है

है पुरानी बात भारी बरसात हुई
स्वयंभू शनि मूर्ति पेड़ को जो अटक गई
है पुरानी बात भारी बरसात हुई
स्वयंभू शनि मूर्ति पेड़ को जो अटक गई
ग्वाले ने उसे लकड़ी से टोक दियां
पत्थर को हुआ जख्म खून देख लिया
पत्थर को हुआ जख्म खून देख लिया
गांव वालो ने गांव वालो ने
इक अजब गजब सुना हां गजब सुना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है

इक भगत को शनि देव ने दृष्टान्त दिया
मैं शनि हु ये पत्थर का मैंने रूप लिया
इक भगत को शनि देव ने दृष्टान्त दिया
मैं शनि हु ये पत्थर का मैंने रूप लिया
मामा भांजे ने रखी मूर्ति अपनी गाडी पर
हो गया गांव का रखवाला शनि परमेश्वर
हो गया गांव का रखवाला शनि परमेश्वर
नगर वालो ने नगर वालो ने
अचम्बे से किसा सुना है किसा सुना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है

बिन मंदिर का देवता है खड़ा शनि राजा
नहीं ताला न कड़ी घर को नहीं दरवाजा
बिन मंदिर का देवता है खड़ा शनि राजा
नहीं ताला न कड़ी घर को नहीं दरवाजा
गेहने कीमती खुले में रखे जाते है
चोरी होती नहीं है चोर चखमकाते है
चोरी होती नहीं है चोर चखमकाते है
शहर वालो ने शहर वालो ने
इक इक पहलु सुना है पहलु सुना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है

ऐसे शिंगणा पुर में आओ भाव भक्ति से
लेलो वरदान शनि की अमोग शक्ति से
ऐसे शिंगणा पुर में आओ भाव भक्ति से
लेलो वरदान शनि की अमोग शक्ति से
यहा विज्ञान शरण आता है दुनिया का
भगतो को ज्ञान मिलता है आत्मा का
भगतो को ज्ञान मिलता है आत्मा का
दुनिया वालो ने दुनिया वालो ने
कीर्ति का ये टंका सुना है हां टंका सुना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
आज कलयुग में आज कलयुग में
चमत्कार तुमने सुना है तुमने सुना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है
शनि शिंगणा पुर गांव इक तीर्थ बना है

Curiosidades sobre a música Aaj Kalyug Mein Chamatkar Tumne Suna Hai de Sonu Nigam

De quem é a composição da música “Aaj Kalyug Mein Chamatkar Tumne Suna Hai” de Sonu Nigam?
A música “Aaj Kalyug Mein Chamatkar Tumne Suna Hai” de Sonu Nigam foi composta por Jagadish Khebudkar.

Músicas mais populares de Sonu Nigam

Outros artistas de Pop