Jiye Toh Jiye Kaise

Sameer, Nadeem Shravan

जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
कैसे कहूँ, बिना तेरे,
ज़िंदगी ये क्या होगी
कैसे कहूँ, बिना तेरे,
ज़िंदगी ये क्या होगी
जैसे कोई सज़ा,
कोई बद्दुआ होगी
जैसे कोई सज़ा,
कोई बद्दुआ होगी
मैंने किया है ये फ़ैसला
जीना है अब तेरे बिना
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
मुझे कोई दे दे ज़हर
हँस के मैं पी लूंगी
मुझे कोई दे दे ज़हर
हँस के मैं पी लूंगी
हर दर्द सह लूंगी
हर हाल में जी लूंगी
हर दर्द सह लूंगी
हर हाल में जी लूंगी
दर-ए-जुदाई
सह ना सकूंगी
तेरे बिना मैं रह न सकुंगी
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
लगता नहीं दिल कहीं बिन आपके
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?
जिएँ तो जिएँ कैसे, हाय, बिन आपके?

Músicas mais populares de Sonu Kakkar

Outros artistas de Asiatic music