Dil Se

Himesh Reshammiya

दिल के जज़्बात चाहो भी तो रुकते नही
इश्क़ और मुश्क च्छुपाए च्छुपते नही

तुम अगर मेरी ज़िंदगी मे आ जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से
तुम अगर मेरी आशिक़ुई बन जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से

मेरी छैइया बन के रहना
हर धूप के मौसम मे
मेरा साथ निभाना, जाना
मेरी खुशियाँ मे, मेरे गम मे
तुम अगर मेरी बेखुदी बन जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से

बरसात जब भी आए
तुम बहार बन के रहना
तुम उम्र भर, आए जाना
मेरा प्यार बन के रहना
तुम मेरी आवारगी बन जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से
तुम अगर मेरी आशिक़ुई बन जाओ, सनम
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से
मैं वादा करता हूँ तुमसे
तुम्हे ही चाहूँगा दिल से

Outros artistas de Film score