Tu Meraa Raja

Himesh Reshammiya

दिल का दिवानापन बयां
करूँ तो कैसे करूँ
तू गैर नहीं मगर फिर भी
तेरा बेगानापन बयां
करूँ तो कैसे करूँ

चंद लब्जों की है ये कहानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
चंद लब्जों की है ये कहानी
एक ने कही दूजे ने मानी
चंद लब्जों की है ये कहानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी

जाने कितने ही सावन बरसे तभी तो
हुआ अपना ये ऐसा मिलन यारा
अब है निभानी मुझको दिल से यारी
कोई नहीं है जग में तुमसे प्यारा
बाहों में तेरी जिन्दगी बितानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
चंद लब्जों की है ये कहानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी

एक दूजे में रेहना साथ साथ चलना
तू ही मंजिल है मेरी तू ही रास्ता
तेरी धड़कनो को हर पल मेहसूस करना
मेरे दिल का है बस अब तुझसे वास्ता
है शाम आयी कितनी सुहानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
चंद लब्जों की है ये कहानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी
तू मेरा राजा मैं तेरी रानी

Outros artistas de Asiatic music