Silsila Ye Chahat Ka [Lofi Flip]

NUSRAT BADR, ISMAIL DARBAR, MOHAMMED ISMAIL HUSSAIN MIYA DARBAR

सिलसिला ये चाहत का ना मैने बुझने दिया हो हूँ
सिलसिला ये चाहत का ना मैने बुझने दिया पिया ये दिया
ना बुझा है ना बुझेगा मेरी चाहत का दिया(चाहत का दिया)
मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया
हो मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया
इस दिये के संग जल रहा है मेर रोम रोम रोम और जिया
अब आजा मेरे पिया ओ मेरे पिया
अब आजा रे मेरे पिया ओ मेरे पिया आ आ आ

फ़ासला था दूरी थी ई ई ई
फ़ासला था दूरी थी था जुदाई का आलम
इन्तज़ार में नज़रें थीं और
तुम वहाँ थे तुम वहाँ थे तुम वहाँ थे
झिलमिलाती जगमगाती खुशियों में झूम कर
और यहाँ जल रहे थे हम
और यहाँ जल रहे थे हम
फिर से बादल गरजा है गरज गरज के बरसा है
झूम के तूफ़ाँ आया है पर तुझको बुझा नहीं पाया है
ओ पिया ये दिया चाहें जितना सताये तुझे ये सावन
ये हवा और ये बिजलियाँ
मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया
हो मेरे पिया अब आजा रे मेरे पिया
इस दिये के संग जल रहा है मेर रोम रोम रोम और जिया
अब आजा मेरे पिया ओ मेरे पिया
अब आजा रे मेरे पिया ओ मेरे पिया आ आ आ

Curiosidades sobre a música Silsila Ye Chahat Ka [Lofi Flip] de Shreya Ghoshal

De quem é a composição da música “Silsila Ye Chahat Ka [Lofi Flip]” de Shreya Ghoshal?
A música “Silsila Ye Chahat Ka [Lofi Flip]” de Shreya Ghoshal foi composta por NUSRAT BADR, ISMAIL DARBAR, MOHAMMED ISMAIL HUSSAIN MIYA DARBAR.

Músicas mais populares de Shreya Ghoshal

Outros artistas de Indie rock