Param Sundari

Amitabh Bhattacharya

ऐ बीकानेरी छोकरी
संतरे की टोकरी
घर तो छुड़वाया
अब क्या छुड़ायेगी नौकरी

Romeo Romeo
गली के Romeo
भोली शकल वाले
सारे के सारे फरेबियों

?

ए Romeo Romeo
भाड़े के प्रेमियों
काहे गले पड़े हो
बिन बुलाए बारातियों

ले तो गई कलेजा
संग में हमें भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीना ज़ोरी
कभी लगे मोनालिसा
कभी कभी लगे लोलिता
और कभी जैसे कादमबरी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी

सर से पैर तलक
बेतहाशा हुस्न से भारी

हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी

?

पैरों में पायल की बेड़ी से
बंधके मैं ना रहने वाली
मैं अल्हड़ पूर्वा के जैसी हुं
परदेसों तक बहने वाली
मुझे गहनों से बढ़के
सपनों की चाहत है
जिन सपनों को सच हो
जाने की आदत है
कट्टी है मेरी मर्दों से
यारी फिल्मों के पर्दों से

ले तो गई कलेजा
संग में हम भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीना ज़ोरी
कभी लगे Monalisa
कभी कभी लगे Lolita
और कभी जैसे कादमबरी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी
हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी

सर से पैर तलक
बेतहाशा हुस्न से भारी

हाय मेरी परम परम परम परम
परम सुंदरी

ऐ छुना नहीं छुना छुना नहीं
छुना छुना नहीं मुझको
ऐ होना नहीं होना होना नहीं
तेरी होना नहीं मुझको
हाथ जोड़ चाहे पांव पड़
परवाह नहीं मुझको
ना नाना ना नाना नाना
ना ना ना ना नाना नाना नाना नाना

ऐ बीकानेरी छोकरी
संतरे की टोकरी
घर तो छुड़वाया
अब क्या छुडायेगी नौकरी
देख के कमर तेरी
भागे नब्ज़ मेरी
जैसे घड़ी का कांटा
हिकरी डिकेरी डॉकरी

Curiosidades sobre a música Param Sundari de Shreya Ghoshal

De quem é a composição da música “Param Sundari” de Shreya Ghoshal?
A música “Param Sundari” de Shreya Ghoshal foi composta por Amitabh Bhattacharya.

Músicas mais populares de Shreya Ghoshal

Outros artistas de Indie rock